उदयपुर। केन्द्रीय वित्त मन्त्री प्रणव मुखर्जी शनिवार को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले स्वर्ण जयन्ती व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। मुखर्जी शनिवार सुबह साढे ग्यारह बजे विश्वविद्यालय के आडिटोरियम पहुंचेंगे तथा सुखाडिया विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘ ग्लोबल बिजनेस इन इंडियन इकोनोमी ‘ विषय पर व्याख्यान देंगे।
सुविवि के कुलपति प्रो इन्द्रवर्द्धन त्रिवेदी ने बताया कि विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय सडक परिवहन मन्त्री डा सीपी जोशी होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित स्वर्ण जयन्ती द्वार का लोकार्पण भी प्रणव मुखर्जी द्वारा किया जाएगा। मुखर्जी विश्वविद्यालय के न्यूजलेटर ‘ सार्थक ‘ के नवीन अंक का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं पंचायतीराज मन्त्री महेन्द्रजीतसिंह मालविया, खेलमन्त्री राज्यमन्त्री मांगीलाल गरासिया, संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत भी मौजूद रहेंगे। प्रो त्रिवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी आमन्त्रित किया गया है।