उदयपुर। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 472वीं जयन्ती 24 मई को मनाई जाएगी। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय आयोजनों के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर के हाथीपोल स्थित कालिका मंदिर में महाकाली मां की पूजा के बाद महाराणा प्रताप की आरती के साथ शस्त्र पूजा की गई।
महाराणा प्रताप जयंती के सात दिवसीय कार्यक्रमों के संयोजक कमलेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती आयोजनों की श्रृखँला में आज हाथीपोल स्थित कालीका मंदिर पर हिन्दू महासेना एवं हिन्दू विजय महासेना की और से मां कालिका की पूजा के बाद महाराणा प्रताप की आरती एवं शस्त्र पूजा के साथ औंकारेश्वर व्यायामशाला द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि शस्त्र पूजा के कार्यक्रम में हिन्दु महासेना के महंत श्याम बाबा, किशोर जयसवाल, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के दिलीपसिंह बांसी, तेजसिंह चौहान, शक्तिसिंह कारोही, महाराणा प्रताप जयंती के प्रेमसिंह शक्तावत एवं नगर परिषद के सांस्कृतिक मंत्री धनपाल स्वामी उपस्थित थे।
इससे पूर्व शिवदल मेवाड़ की ओर से गुरूवार को भियानी चोहट्टा क्षेत्र में प्रताप के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे। दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि प्रताप के जन्म, शिक्षा, विद्या और हल्दी घाटी में हुए युद्ध सहित सम्पूर्ण चित्रों का इसमें प्रदर्शन किया गया।