बैंकोक में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेनशन आयोजित
उदयपुर। विश्व से अब तक पोलियो उन्मूलन का कार्य करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ठ पहिचान बनाने वाली रोटरी अब विश्व से गरीबी हटाने के कर्यक्रम को हाथ में लेगी। उक्त बात थाईलैंड की राजधानी बैंकोक में गत 6 से 9 मई तक आयोजित चार दिवसीय रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेनशन में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष कल्याण बेनर्जी ने कहीं।
अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत ने बताया कि वर्षो बाद इस क्लब से किसी सदस्य ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेनशन में भाग लेकर क्लब का गौरव बढ़ाया। कन्वेनशन में डॅा. सुजानसिंह,डॅा. स्वीटी छाबड़ा के साथ भाग लेकर लौटी सीमासिंह ने वंहा से प्राप्त अनुभव कल उन्होनें रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित वार्ता में बांटे। सीमा सिंह ने कहा कि कन्वेनशन में गरीबी हटाने पर मुख्य फोकस करते हुए विश्व से इसे जड़ से हटाये जाने पर गहन मंथन किया गया। कन्वेनशन में वहंा की सरकार द्वारा दिया गया सहयोग इस बात को प्रदर्शित करता है कि वह भी रोटरी के सेवा कार्यो से प्रभावित है। इस कन्वेनशन ने बैंकोक की आथर््िाक स्थिति में काफी इजाफा किया।
उन्होनें बताया कि कन्वेनशन में 172 देशों के करीब तीस हजार रोटेरियन्स ने भाग लिया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की ओर से 80 रोटरी सदस्यों ने भाग लिया। कन्वेनशन में मेचिंग ग्रान्ट,विभिन्न देशों की जानकारी वहंा लगे 220 बूथों पर उपलब्ध थी।
इस अवसर पर डॅा. सुजानिंसह ने कहा कि इस कन्वेनशन में वंहा की राजकुमारी ने भाग लेकर समारोह की गरीमा को बढ़ाया। यह कन्वेनशन न केवल दो मित्रों के बीच वरन् दो देशों के मध्य भी मित्रता बनाने में सहयोगी बना। इस अवसर पर 8 देशों के फ्लैग एक्सचेंज कर लाये फ्लैग को क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत,के.पी.गुप्ता,पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी सहायक प्रान्तपाल उम्मेदसिंह चौहान,महादेव दमानी, आशा कुणावत को प्रदान किये। कन्वेनशन में भाग लेकर लौटी तीसरी सदस्य बैठक को डॅा.स्वीटी छाबड़ा ने भी संबोधित किया।
इनरव्हील क्लब सचिव बेला जैन ने बताया कि 23 मई को रोटरी बजाज भवन में इनरव्हील राजमति आदर्श शिरोमणि सास सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।