उदयपुर। आईआईटी जेईई-2012 में उदयपुर के कैम्ब्रिज एड्यूप्रीनर्स के कुल 26 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसमें 16 उदयपुर तथा 10 अहमदाबाद सेंटर के बच्चे शामिल हैं। कैम्ब्रिज के संचालक राम भाटिया ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उनके विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
इस बार जनरल में 176, ओबीसी में 1242 तथा एससी में 475 वीं रैंक उनके छात्रों को मिली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले के वर्षों में भी कई छात्रों ने अच्छी रैंक हासिल की है। स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित बडे़-बडे़ विज्ञापनों और हकीकत के बारे में पूछने पर श्री भाटिया का कहना था कि एक बार भले ही कोई कुछ भी समझे लेकिन बच्चों को धीरे-धीरे सब समझ में आ जाता है। क्या विज्ञापन गलत छापे गए हैं? इस पर श्री भाटिया ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहता लेकिन आप असली रैंक पता लगाएं कि क्या है? सब कुछ सामने आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि जमीनी स्तर से उदयपुर से ही उठे कैम्ब्रिज क्लाससेज आज एक कॉर्पोरेट स्तर को छू रहा है। अपने एक्सपांशन को लेकर उन्होंने बताया कि फिलहाल उदयपुर और अहमदाबाद में कैम्ब्रिज है। इंदौर और जयपुर की ओर हमारा ध्याहन है। शीघ्र ही उस ओर विस्तार करेंगे।
इसके अलावा जूनियर सेक्शहन के तहत सातवीं से दसवीं तक के बच्चों को ओलम्पियाड सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हिरणमगरी सेक्टर 3 में सेंटर खोला गया है।