ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन
उदयपुर। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा की ओर से ग्रीष्मवकालीन समय का सदुपयोग शिविर का समापन शनिवार को भूपालपुरा स्थित केशव सिलाई केन्द्र पर हुआ। शाखा की संरक्षिका पिंकी मांडावत ने बताया कि माइक्रोवेव कुकिंग में एलजी की ओर से शक्तिसिंह ने केक, पिज्जा व अन्य कई तरह के कुकीज व बिस्किट बनाना सिखाया।
अशोका इंस्टी्ट्यूट के श्री राम ने मॉकटेल बनाना सिखाया। कार्यक्रम में करीब 250 से अधिक महिलाओं ने हिस्सां लिया। शाखा अध्येक्ष सुमन लुणदिया ने बताया कि जैनम-03 (एक्जीाबिशन कम सेल) का आयोजन 13 से 15 जुलाई तक होगा। संचालन सचिव कांता जोधावत ने किया।