श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से टाउनहाल परिसर में हुआ छठा वार्षिक जागरण
उदयपुर.फूलों की भीनी महक और श्याम प्रेम से सराबोर के भजनों की ऐसी स्वकर सरिता बही कि गाने और सुनने वाला हर भक्त कृष्णप्रेम में डूब गया। मानो हर कोई राधा-श्याम में विलीन हो गया। चारों ओर तालियों और बाबा के जयकारों की गूंज वातावरण कृष्णमय हो गया।
भक्ति का रंग जमा तो भक्त अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। मस्ती में प्रभु के नाम के साथ कई भक्त झूमते नजर आए। बाबा की झांकी के दिव्य दर्शनों के साथ भक्तिरस का अनूठा संगम यहां देखने को मिला। मौका था श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से टाउनहाल परिसर में आयोजित छठें वार्षिक जागरण का।
श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से टाउनहाल परिसर में आयोजित छठें वार्षिक जागरण में हजारों की तादाद में श्यामभक्त प्रभु के रंग में रंगे नजर आए।जागरण में री वृंदावनधाम से पधारे श्रीचित्र विचित्र महाराज (प्रभु पागल) की प्रस्तुतियों ने परिसर को श्याममयी बना दिया। उन्होंने ने करूणामयी, कृपामयी, दयामयी राधे, राधे.. बांके बिहारी मोटे मोटे तेरे नैन, श्याम सलोनी सूरत के हम दीवाने हो गए..,ओ रंग डालो ना सावरिया मेरो बिखर जाएगा श्रृंगार, काली कमली वालों मेरो यार.., भूल गई तेरा भजन करना श्याम.., जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दी। अलीगढ़ से आए विमल दीक्षित ने अपने भजनों से बाबा का गुणगान किया तो कोटा से आई ट्विंकल शर्मा ने मधुर आवाज में कृष्णकृपा की महिमा गई। संचालन भागवत दीक्षित ने किया।
इनका मिला सानिध्य : मेवाड़ धरा के यशस्वी संत रोहित गोपाल भैया का पावन सानिध्य मिला। भैया ने जागरण के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी अमृत वाणी का लाभ दिया। उन्होंने कृष्णभक्ति के मर्म और महात्म्य से भक्तों को रूबरू करवाया।
शुरूआत अखंड जोत प्रज्जवलन से हुई। अखंड जोत यशस्वी संत रोहित गोपाल भैया जी, श्रीचित्र विचित्र महाराज (प्रभु पागल), मंडल अध्यक्ष अशोक काबरा, सचिव नरेश गुप्ता ने प्रज्जवलित की।