उदयपुर। राज्यस्तरीय ऑल इण्डिय़ा वायु सैनिक कैम्प के तहत उदयपुर के राज. एयर एनसीसी नम्बर-6 द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैम्प में बुधवार को बी.एन. ग्राउण्ड़ में उदयपुर के 10 प्रतिभागियों द्वारा तैयार एयर क्राफ्ट का एयर शो किया गया। शो के दौरान कैडेट द्वारा तैयार क्राफ्ट हवा में उड़ाकर कई करतब भी दिखाए गए। उल्लेोखनीय है कि 15 महीनों से राजस्थान के अलग-अलग शहरों में ये कैम्पफ चल रहे हैं।
राज. एयर एनसीसी नम्बर-6 के फ्लाईट कमाण्डऱ रामचन्द्र ने बताया कि ऑल इण्डिय़ा वायुसैनिक कैम्प के लिए तैयार की जा रही टीम के अन्तर्गत सम्पूर्ण राजस्थान में इस तरह के कैम्प चल रहे है, उदयपुर में आयोजित कैम्प में 10 कैडेट ने भाग लिया जिनको सात दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही हैं ट्रैनिंग में कैडेट द्वारा अपने-अपने एयर क्राफ्ट तैयार किये गए हैं जिनका आज एयर शो किया। उन्होने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में चल रहे कैम्प से चयनित कैडेट बैंगलोर में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने एयरक्राफ्ट का एयर शो दिखाने का मौका मिलेगा।
एयर क्राफ्ट शो में एयर मॉडल इन्स्ट्रक्टर कौशल सिंह, जयपुर, ग्रुप कमाण्डर कर्नल इशविन्दर सिंह एवं विंग कमाण्डर एस. आर. सिंह, प्रतिभागी कैडेट सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।