IEEE कम्यूटर सोसायटी की गर्वनर्स बोर्ड बैठक में हिस्सा लेंगे
उदयपुर। टेक्नो इंडिया एनजेआर में कम्यूनर्सटर साइंस इंजीनियरिंग एवं आईटी के सहायक प्रोफेसर पीयूष जवेरिया अमेरिका में होने वाले IEEE कम्यूटर सोसायटी की गर्वनर्स बोर्ड बैठक में शामिल होंगे। बैठक 11 से 15 जून तक सिएटल में होगी। आईईईई दुनिया में इंजीनियरों की सबसे बड़ी पेशेवर टीम है. उल्लेखनीय है कि IEEE कम्यू र्सटर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. Sorel Reisman उत्कृष्ट कार्य के लिए पीयूष को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं.
पीयूष को हाल ही आईईईई एजुकेशन सोसाइटी इंडिया काउंसिल के न्यूज़लैटर और वेबसाइट समिति में सदस्यी और IEEE कम्प्यूटर सोसायटी इंडिया काउंसिल सम्मेलन और कार्यशाला समिति के सदस्यई के रूप में चुना गया था. वे आईईईई गोल्डं (पिछले दशक के स्नातक) के साथ भी काम कर रहे हैं.
TINJRIT रियायती दर पर आईईईई कम्यूटर सोसायटी इंडिया के सॉफ्टवेयर फाउंडेशन, सॉफ्टवेयर विकास, सॉफ्टवेयर जीवन चक्र प्रबंधन और सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल प्रेक्टिस के प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएगा। साथ ही CDSA प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। उनकी कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी (सीएमयू) के प्रोफेसर्स के साथ बैठक होगी और TINJRIT में CMU द्वारा संचालित iCarnegie पाठ्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।
वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान, सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले और अमेरिका में जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय का दौरा भी करेंगे।
वे स्मिथ सोनियन और कंप्यूटिंग मशीन का संग्रहालय, कम्यूटर इतिहास संग्रहालय का भी दौरा करेंगे। वहां कम्प्यूटिंग रिसर्च एसोसिएशन (CRA) और वाशिंगटन डीसी में IEEE कम्प्यूटर सोसायटी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
वे साथ ही शेफ़ील्ड हेलम विश्वविद्यालय, ब्रिटेन का दौरा कर summer semester के छात्रों को मॉड्यूल प्रदान करेंगे. वे 26 जून को लंदन में होने वाले सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों के शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन IEEE कम्प्यूटर सोसायटी और ब्रिटिश कम्प्यूटर सोसायटी (BCS) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।