पंचम राजमति आदर्श सास सम्मान समारोह
औरत को औरत की दुश्मन कहने वालों को करारा जवाब है यह सम्मान : लाड़ कुमारी
उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा पंचम राजमति आदर्श सास सम्मान समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 80 वर्षीय चन्दर बाई संगावत को राजमति आदर्श सास शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजसथान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास थे जबकि विशिष्ट अतिथि मेवाड़ हाईटेक इंजिनियरिंग लि. की निदेशक श्रीमती डॉ. रीना राठौड़, इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन निर्वाचित किरण पोद्दार, इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट सचिव कानन गुलेछा तथा समारोह की अध्यक्ष राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लाड़ कुमारी जैन थी।
समारोह का संबोधित करते हुए लाड़ कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों व महिलाओं के लिये एक करारा जवाब है जो औरत को औरत की दुश्मन बताते है। उन्होंने कहा कि उन युवतियों के मन में सास के प्रति बैठे भय को निकालना होगा। समय परिवर्तित हो रहा है। अब वह समय नहीं रहा जब वास्तव में सास सास होती थी अब सास मां बनने लगी है और यही संयुक्त परिवार को पुन: एकजुट करेगा। समारोह को वेदव्यास, डॉ. रीना राठौड़, कानन गुलेछा, किरण पोद्दार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने आदर्श शिरोमणि सास बनी चन्दर बाई संगावत का तिलक लगाकर, माल्र्यापण कर, शॉल ओढ़ाकर,श्रीफल भेंटकर,प्रशस्ति पत्र के साथ उपहारों के रूप में विजयमल राजमति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ग्यारह हजार नकद, ऐरो गोल्ड की ओर से स्वर्ण चैन व चांदी के सिक्के, रजत पायजब, साड़ी, गिफ्ट हेम्पर प्रदान किये गये। इसके अलावा चार अन्य आदर्श सास सम्मान से झंकार देवी मोगरा, आशालता कोठारी, रूकमणी देवी जैन तथा नयनबाला रोकडिय़ा को भी शॉल ओढ़ाकर,श्रीफल भेंटकर,प्रशस्ति पत्र के साथ उपहारों के रूप में नगद राशि, शुभलक्ष्मी ज्वलैर्स की ओर से सभी को रजत पायजब, कल्पना साड़ी हाऊस की ओर से साड़ी, उपकार मसाला की ओर से गिफ्ट हेम्पर तथा उदयपुरी होटल की ओर सभी को डिनर का निमंत्रण दिया गया। अतिथियों ने चन्दर बाई संगावत को आदर्श सास शिरोमणि का ताज पहनाया।
कार्यक्रम संयोजिका माया कुम्भट ने कहा कि यह सासुओं का सम्मान नहीं वरन् पारिवारिक मूल्यों का सम्मान है। उदयपुर शहर को आदर्श सासुओं का शहर बनाये जाने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम की तीन निर्णायक पूनम लाडिया, सुधा भण्डारी व नलिनी जोशी ने भी आयोजन के सन्दर्भ मे अनुभव बांटे। आदर्श सास सम्मान से सम्मानित महिलाओं की बहुओं ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष इन्दिरा बोरडिय़ा ने अतिथियों का स्वागत किया वहीं सचिव बेला जैन ने सेवा विवरण प्रस्तुत किया। अतिथियों ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। प्रारम्भ में निराली जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि कार्यक्रम का संचालन शकुन्तला सरूपरिया ने किया।