उदयपुर। राजनीतिक आधार पर संवैधानिक-कानूनी-प्रशासनिक व अन्य विकास कार्यों के लिए नवगठित नेशनल जस्टिस कौन्सिल में बलवीरसिंह राजावत को राजस्थान का राज्य का संसदीय सचिव मनोनीत किया गया है।
कौंसिल के प्रशासनिक अध्यक्ष उमेश वीर विक्रम सिंह ने जारी पत्र में बताया कि राजावत को राज्य् में होने वाले कौंसिल के समस्त कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
राजावत ने बताया कि कौन्सिल के कार्यों में संविधान-कानून के उल्लंघन पर जनहित में दखल देकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराना, औद्योगिक व व्यापारिक विकास हेतु नौकरशाही की दखलंदाजी खत्म कराना, केन्द्र व राज्य सरकारों के विभागों के गत 10 वर्षों के बजट आदि की राजनीतिक समीक्षा करना, सभी मंत्रालयों, विभागों की व्यवस्थाओं के तहत मॉनिटरिंग व वार्षिक बजट में एक-एक पैसे की वार्षिक कानून समीक्षा करना आदि शामिल हैं।