पर्यटन मंत्री ने किया उदघाटन
उदयपुर। अब उदयपुर में एक नया टूरिस्ट पॉइंट ‘जंगल सफारी’ डवलप किया गया है जिसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री बीना काक ने शुक्रवार शाम किया। यहां पहुंचने पर काक का विभिन्नग अतिथियों के साथ ग्रामीणों ने भी माल्यार्पण कर स्वागगत किया।
फिर उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया तथा फीता काटकर जंगल सफारी पार्क का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पूरे पार्क के आसपास फैले नैसर्गिक सौन्दर्य का अवलोकन भी किया। पीछोला झील के जलबुर्ज वाले छोर तरफ बनाये गये इस जंगल सफारी पार्क में पर्यटकों के बैठने के लिए टापरी, सीसारमा की वन व प्रबंध समिति की ओर से तैयार हर्बल प्रोडक्ट भी रखे गए हैं। करीब 17 हैक्टेयर में फैले इस पार्क में प्रवेश शुल्क भी रखे जाने की संभावना है। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में यूआईटी अध्यक्ष रूप कुमार खुराना, जिला प्रमुख मधु मेहता, विधायक सज्जंन कटारा, गिर्वा प्रधान सुखबीर कटारा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर राहुल सक्सेना, मुख्य वन संरक्षक उदयपुर आर. के. गोयल, वन संरक्षक के. सी. मीणा, डीएफओ ओ. पी. शर्मा, आईपीएस मथारू सहित वन विभाग के कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।