नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने कहा
झील संवर्धन व झील विकास सोसायटी की बैठक
उदयपुर। एक ओर जहां अधिकारी झील निर्माण निषेध क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं निर्माण रोकने की बात कर रहे हैं वहीं जनप्रतिनिधि परिवार बढ़ने का हवाला देकर वहां निर्माण की स्वीकृति देने की बात कर रहे हैं। यह मामला है संभागीय आयुक्त कार्यालय में बुधवार को हुई झील संवर्धन एवं झील विकास सोसायटी बैठक का।
एक ओर जहां संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार निर्माण निषेध क्षेत्र में होने वाले निर्माण के लिए गठित विधिक समिति से न्यायालय के निर्देशों का अध्ययन कर लोगों को राहत प्रदान करने के प्रस्ताव बनाने को कहा ताकि इन्हें न्यायालय में भेज कर लोगों को राहत दी जा सके उधर नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने कहा कि झील किनारे वर्षों से निवासरत लोगों के परिवार बढे़ हैं, इसलिए आवासीय सुविधा के लिए होने वाले निर्माण कार्य की अनुमति दी जाए। इस पर नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रुपकुमार खुराना ने भी सहमति जताई। अग्रवाल ने नगर परिषद सभापति से कहा कि वे दो निशुल्क नावें उपलब्ध करवाएं जो फतहसागर एवं पिछोला झील के लिए पेट्रोलिंग के रूप में काम ली जायेगी।
जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने अतिक्रमण के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए बनाई जा रही आन्तरिक रिंग रोड पर कहा कि कुछ स्थानों पर भूमि के अभाव में कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में वहां पैदल पथ बनाएं। झीलों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न संस्थाओं एवं होटल संचालकों को समझाईश से प्राकृतिक गैस, बेटरी एवं सौरऊर्जा से नाव चलाने के लिये प्रेरित करें। संभागीय आयुक्त ने कहा कि जयसमंद में जनजाति समिति द्वारा संचालित नाव का वार्षिक शुल्क बहुत ज्यादा है, इसलिए अब प्रतिवर्ष इनसे 1200 रुपये के हिसाब से शुल्क वसूला जाए।
झील संबंधी कार्यों के लिए 4 समितियों का गठन
झील संबंधी विभिन्न कार्यो के त्वरित निराकरण के लिए 4 समितियों का गठन किया गया है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में विधिक समिति, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) मो. यासीन पठान की अध्यक्षता में निर्माण निषेध क्षेत्र व्यवस्थापन समिति, अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) बी.आर.भाटी की अध्यक्षता में पर्यावरण, सौन्दर्यीकरण एवं परिस्थितिकीय विकास समिति तथा जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान की अध्यक्षता में नौका संचालन समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्य तेज राजदान, अनिल मेहता ने भी सुझाव दिये।