उदयपुर। रेलवे प्रशासन ने अध्यापक परीक्षा के लिये जयपुर-उदयपुर तथा उदयपुर-अलवर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाडियों का संचालन करने का निर्णय किया है।
गाडी संख्या 09705, जयपुर-उदयपुर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 1 जून को जयपुर से 21.25 बजे रवाना होकर दिनांक 2 जून को 05.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
यह रेल सेवा आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चन्देरिया, मावली जंक्शेन व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 13 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 04 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल १९ डिब्बे होंगे।
गाडी संख्या 09706, उदयपुर-अलवर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 2 जून को उदयपुर से 19.05 बजे रवाना होकर 3 जून को 06.20 बजे अलवर पहुंचेगी। यह रेल सेवा राणाप्रतापनगर, मावली जंक्श न, चन्देरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, बसवा एवं राजगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 13 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।