उदयपुर। उदयपुर में ऐतिहासिक पुरा महत्व रखने वाले सज्जनगढ़ महल से सटे पुलिस इन्टिग्रेटैड वायरलैस सेंटर की दो मंजिला बिल्डिंग को गिराने के लिए सरकार ने 4.65 लाख रूपए खर्च करेगी। इसे बनाने के लिए भी 38 लाख का सरकारी धन खर्च हुआ था।
सरकार के आदेशानुसार ही इस परिसर में पुलिस इन्टी3ग्रेटेड वायरलैस सेंटर को कुछ समय पूर्व ही बनाया गया था जिसमें रंग-रोगन का कार्य अभी भी होना बाकी था लेकिन उससे पूर्व ही सरकार के आदेशानुसार ही इसको तोड़ा जा रहा हैं।
बिल्डिंग गिराने के लिए वन विभाग ने गुरूवार को टेंडर खोले जिसमें कुल प्राप्त 3 टेंडर में न्यूनतम दर 4.65 लाख रूपए आने पर मंजूरी दी गई। वायरलैस बिल्डिंग को गिराने का काम गत दिनों शुरू हो गया था जो अभी भी चल रहा है।