अगले कुलाधिपति की नोमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने तक पद संभालेंगे कुल प्रमुख
उदयपुर. अभी नए कुलपति को पद भार संभाले एक दिन भी नहीं बीता कि कुलाधिपति का इस्तीरफा स्वीभकार कर लिया गया। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग का इस्तीफा कुल की व्यवस्थापिका (प्रबंध समिति) ने स्वीकार कर लिया है।
शनिवार को ही उपकुलपति दिव्यप्रभा नागर के स्थान पर प्रो. सारंगदेवोत ने पदभार संभाला था। कुलाधिपति के इस्तीदफे पर व्यवस्थापिका ने निर्णय किया कि जब तक नए कुलाधिपति की नोमिनेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक चांसलर के पद का दायित्व कुलप्रमुख संभालेंगे। कुल प्रमुख प्रफुल्ल नागर ने बताया कि कुलाधिपति प्रो. गर्ग ने 2010 में भी त्याग पत्र दिया था जिस पर कुल व्यवस्थापिका ने कुछ समय के लिए विचार स्थगित कर दिया था। इसी क्रम में 2 जून 2012 को प्रो. गर्ग ने बढ़ती उम्र, स्वास्थ्य में गिरावट तथा तनाव सहन न कर पाने का हवाला देते हुए कुलाधिपति की चयन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। इसके चलते कुल व्यवस्थापिका ने उनके त्याग पत्र को तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया।