निरस्त परीक्षाएं यथावत होंगी
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने ली डीन डायरेक्टर की बैठक
उदयपुर. राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने गुरुवार को विद्यापीठ के सभी डीन की बैठक में शुक्रवार से विश्वविद्यालय के सभी विभाग खोलने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि निरस्त परीक्षाएं भी यथावत होंगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा विभाग भी सुचारू ढंग से कार्य करेगा।
उन्होंने नेशनल एसेसमेंट एक्रिडेशन कांउसिल (नेक) बेंगलुरु के दौरे को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी डीन डायरेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे नेक टीम को दिए जाने वाली संबंधित विभाग की रिपोर्ट तैयार करें तथा विभाग में क्वालिटी एश्योरेंस और एक्सीलेंस पर ध्यान दें। प्रो. सारंगदेवोत ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया है कि वे रिसर्च और शोर्ध कार्यों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें। हर विभाग के पास अपना अपना रिसर्च बेस्ड होना जरुरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि नए सत्र 2012 2013 के प्रवेश प्रक्रिया को भी ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें।
बनाएं एंटी रैगिंग कमेटी : प्रो. सारंगदेवोत ने सभी डीन डायरेक्टर को निर्देश दिए हैं कि एक संयुक्त एंटी रैगिंग कमेटी बनाई जाए तथा सभी डीन डायरेक्टर अपने अपने विभाग में व्यक्तिगत तौर पर भी ध्यान दें। यदि रैगिंग से जुड़ी को जानकारी मिलती है तो तुरंत कुलपति कार्यालय को सूचित करें।
बैठक में डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. सीपी अग्रवाल, कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. ललित पांडे, सहायक कुलसचिव चंद्रशेखर द्विवेदी, रियाज हुसैन, हरिश शर्मा आदि उपस्थित थे।