उदयपुर. शहर के निजी गीतांजलि हॉस्पिटलसे गत ८ अगस्त को हुई एक करोड की चोरी के मामले में कोटा गए पुलिस के दल ने आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि ७ अगस्त को एडमिशन तथा छात्रों की एकत्र फीस के करीब दो करोड रुपये लेखा शाखा में रखे थे. आरोपी चोर ने आसानी से तिजोरी का ताला खोल कर अंदर रखे एक करोड एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस के आला अधिकारियो ने विभिन्न दल बनाकर भेजे. मिलीभगत के आशंका के चलते पुलिस ने सभी से अलग-अलग पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर का वीडियो फूटेज निकाला. आरोपी के फोटो बनाकर राज्य भर के थानों में भेजे. उधर कोटा पुलिस ने फोटो के आधार पर मंगलवार को गिरिराज पुत्र हनुमान को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पहले तो वह इनकार करता रहा फिर सख्ती से पूछने पर उसने स्वीकार कर लिया. हिरन मगरी थाना अधिकारी दिनेश सिंह माय जाब्ता आरोपी कि गिरफ्तारी के लियेरावाना हो गए. बताया गया कि आरोपी गिरिराज का एक भाई महेंद्र पहले यहाँ नौकरी करता था. वर्ष २००७ में वह नौकरी पर लगा था और २०११ में छोड़ कर चला गया था. महेंद्र के यहाँ होने के समय गिरिराज कई बार यहाँ आया था लेकिन महेंद्र का भाई होने के कारन किसी को शंका नहीं हुई. बताया गया की चोरी के मामले में महेंद्र पहले भी पकड़ा जा चुका था और उसके खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी. पुलिस ने पूछताछ के दौरान सभी पुराने और वर्तमान कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश दिए थे. इस पर चिकित्सालय प्रशासन ने महेंद्र को भी बुलवाया था. महेंद्र को गिरिराज का फोटो दिखलाया तो उसने पहचानने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अगले दिन उसको वापस थाने बुलवाया लेकिन वह थाने आने के बजाय गायब हो गया और मोबाईल भी बंद कर दिया. इसी कारन पुलिस को उस पर शक हुआ.