नेल्सकॉन कान्फ्रेन्स उदयपुर में 21 सितम्बर से
उदयपुर। राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोसिएशन (रोजा) द्वारा राजस्थान के आर्थोपेडिक्स स्नातकोतर छात्रों के लिए क्विज प्रतिस्पर्धा हुई।
रोजा के सचिव डॉ. अनुराग तलेसरा ने बताया कि प्रतियोगिता की अध्यक्षता डॉ. राकेश भार्गव व सह अध्यक्षता डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. बीएल कुमार एवं डॉ. विनय जोशी ने की। क्विज में डॉ. राजेन्द्र प्रथम, डॉ. जयेश सोनाजे द्वितीय एवं डॉ. अमित शर्मा तृतीय रहे। संचालन डॉ. सीके आमेटा ने किया।
रोजा द्वारा राज्य में अस्थि रोग विशेषता में शैक्षिक उन्नयन हेतु आयोजनों की तैयारियां की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय नेल्सकॉन कान्फ्रें स 21 व 23 सितम्बर को उदयपुर में होगी। इसमें देश-विदेश से 1000 अस्थिरोग विशेषज्ञों की भागीदारी का अनुमान है। कॉन्फ्रेन्स के आयोजन अध्यक्ष डॉ. रतन शर्मा एवं आयोजन सचिव डॉ. विनय जोशी इसके सफल आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। 4 अगस्त को अस्थि रोग दिवस मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत राजस्थान के प्रमुख नगरों के सिटी क्लब्स में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। राज्यस्तरीय रजत जयन्ती रोजाकॉन कॉन्फ्रेन्स जैसलमेन में 11 से 13 जनवरी 2013 को होगी। इसके आयोजन सचिव डॉ. नरेश गोयल है।