उदयपुर। आकाशवाणी-उदयपुर और एफ.एम. 101.9 लेकसिटी में भाग लेने वाले स्वर परीक्षा में चयनित आकस्मिक उद्घोषकों/आर. जे. तथा महिला जगत कार्यक्रम और युववाणी कार्यक्रम कॉम्पीयर्स के उम्मीदवारों की ‘वाणी पाठ्यक्रम’ की प्रशिक्षण कक्षाएं 14 जून से प्रारंभ हो कर 20 जून तक चलेगी।
वाणी कोर्स का उद्घाटन समारोह आगामी 14 जून को प्रात: 10 बजे केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष और निदेशक (अभियांत्रिकी) भारतीय प्रसारण सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सतीश देपाल के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि भारतीय प्रसारण सेवा (कार्यक्रम) के वरिष्ठ अधिकारी और अंर्तराष्ट्रीय प्रसारणकर्मी माणिक आर्य होंगे।
वाणी पाठ्यक्रम के कोर्स के विषय विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश पण्ड्या ‘ज्योतिपुंज’ ने बताया कि इस पॉच दिवसीय पाठ्यक्रम के दौरान आकास्मिक उद्घोषकों /कम्पीयर्स को भाषा ज्ञान, उच्चारण और रेडियों की सभी विधाओं वार्ता, कार्यक्रम प्रस्तुति, भेटवार्ता-साक्षात्कार, रेडियो रूपक, रेडियों नाटक, रिकार्डिग, डंबिग, एडिटिंग और रिकार्डिग, स्टुडियों-ट्रांसमीटर की कार्यक्रम की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी विषय विशेषज्ञों जिनमें प्रसारणकर्मी आई.ए.काजी, जयप्रकाश पंड्या, एस. ए. वासे और कार्यक्रम अधिशाषी लक्ष्मण व्यास द्वारा प्रशिक्षण दिये जायेंगे। वाणी पाठ्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रसारणकर्मियों उपस्थिति में 20 जून को सायं 4 बजे होगा। वाणी पाठ्यक्रम प्राप्त करने वाले सफल आकस्मिक उद्घोषकों /आर.जे./कॉम्पीयर्स को महानिदेशक आकाशवाणी, नई दिल्ली द्वारा जारी प्रमाण पत्र एक समारोह में प्रदान किये जायेंगे।