कुल कर्मचारी संघ के साथ वार्ता
उदयपुर। जनार्दराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग ने कहा कि किसी के कहने-बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। मैं आज भी चांसलर हूं और अपने नियमित कार्य कर रहा हूं।
वे यहां राजस्थान विद्यापीठ कुल कर्मचारी संघ, पीठ स्थविर, अध्यापक परिषद् एवं छात्र नेताओं के साथ आज आंदोलन के संदर्भ में वार्ता कर रहे थे। श्री गर्ग ने कहा कि वे कल शाम को आये है तथा स्थिति को मूल्यांकन कर निर्णय करेंगे। कार्यकर्ता, छात्र नेता आदि अपनी मांगों पर अडे़ रहे तथा कहा कि उनकी मांगे मंजूर नहीं होने तक आंदोलन चलता रहेगा। कुल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बोहरा एवं महामंत्री हेमशकर दाधीच आदि ने कहा कि राजस्थान विद्यापीठ कुल के कुल प्रमुख प्रफल्ल नागर, संगठन सचिव भंवरलाल गुर्जर को अविलम्ब बर्खास्त किया जाए। अजमेर स्थित विजय सिंह पथिक श्रमजीवी महाविद्यालय की जमीन को खूर्दबुर्द करने की जांच व उदयपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के एम.ओ.यू. को रद्द करने को लेकर जो 9 दिन से हमारा शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन चल रहा है।
वार्ता में वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, कर्मचारी नेता सुभाष बोहरा, हेमशंकर दाधीच, रियाज हुसैन, पीठ स्थविर संजय मिश्रा, छात्र नेता व पूर्व अध्यक्ष पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे।