गुजरात ले जाई जा रही थी
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने काफी समय बाद एक बड़ी कार्रवाई में गुजरात की ओर ले जाई जा रही शराब के दो ट्रक पकडे़। दोनों ट्रकों में दो हजार से अधिक कर्टन बताए गए हैं। इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है।
प्रतापनगर थानाधिकारी मनजीतसिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उच्चाैधिकारियों के निर्देश पर चौराहे से कुछ दूर नाकाबंदी की। एक घंटे बाद हरियाणा नम्बिर के दो ट्रक आते दिखाई दिए। रोकने पर एक ट्रक चालक ट्रक वहां खड़ाकर फरार हो गया। पुलिस ने दूसरे ट्रक को रोककर चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक चालक ने फर्जी बिल्टी बताई जिसमें परचूनी सामान बताया गया था। तिरपाल खोलने पर ट्रक में शराब की पेटियों को देखकर चालक मंजीतसिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। सख्तीप से पूछताछ में उसने बताया कि हरियाणा से उसे ट्रक सौंपी गई थी जो गुजरात बॉर्डर पर ले जानली थी। वहां किसी का फोन आना था और ट्रक किसी अन्य को सुपुर्द करना था।