उदयपर। मेवाड़ पॉलिटेक्स के प्रबन्ध निदेशक बी.एच.बाफना ने कहा कि सेवा करना ईश्वर की प्रार्थना से भी उत्तम कार्य है। किसी भी कार्य में धन देने से ही सेवा नहीं होती है जब तक उसमें संवेदना व धैर्य का भाव निहित न हो।
वे कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित इनरव्हील क्लब के सत्र 2011-12 के आभार प्रदर्शन एंव समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समारोह की मुख्य वक्ता एश्वर्या कॉलेज की डीन श्रीमती डॅा. विजयलक्ष्मी चौहान ने कहा कि नकारात्मक सोच मनुष्य के जीवन में कभी उर्जा का संचार नहीं कर सकती है। सकारात्मक व्यक्तित्व वाले व्यक्ति संस्था से जुडक़र व्यक्ति से व्यक्ति को जोडऩे का कार्य करती है।
इस अवसर पर वर्ष पर्यन्त क्लब के सेवा कार्यो में सहयोग देने वाली अंजना जैन,अनुपम खमेसरा,मंजू मोदी,साधना मेहता,उर्वशी सिंघवी,प्रभा डूंगरवाल,परमेश्वर धर्मावत,डॅा. देवेन्द्र सरीन,सीता पारीख,विजयलक्ष्मी बंसल,बेेला जैन,महावीर जैन,वीना सिंघवी, पी.सी.जैन सहित अनेक सदस्याओं व अन्य सहयोगियों को बाफना व श्रीमती चौहन ने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया।
इससे पूर्व प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा बोरदिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा किये गये सेवा प्रोजेक्टों की जानकरी दी। सचिव बेला जैन ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में अध्यक्ष निर्वाचित मधु सूद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में उद्योगपति वी.के.लाडिया, रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॅा.निर्मल कुणावत,विज्ञान समिति के के.एल.कोठारी,पूनम लाडिया,चॢचल गांधी के अतिरिक्त अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।