उदयपुर। वजीरपुरा स्थित लुकमानजी साहब की मस्जिद में उर्स समाप्त हुए दो दिन भी नहीं बीते कि बोहरा समुदाय में एक बार फिर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद का कारण वही दरवाजे खोलने को लेकर है।1
एक ओर बोहरा जमात का कहना है कि उर्स के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक आवक को देखते हुए दरवाजे स्वत: ही खोल दिए गए थे लेकिन जब श्रद्धालुओं की आवक कम हो जाती है तो बड़ा दरवाजा खोलने का कोई तुक ही नहीं है।
उधर बोहरा यूथ का कहना है कि मसले का स्थायी हल नहीं निकलने पर 25 जून से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इन्होंने कलक्टर हेमंत गेरा को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि गत एक माह से चल रहे विवाद के बाद दरगाह के गेट खोल दिए गए थे लेकिन मंगलवार को वापस द्वार बंद कर दिए गए।