एम. बी. चिकित्सालय में दो एसी वार्डो का लोकार्पण
उदयपुर। पूर्व गृहमंत्री एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना से अब वो गरीब भी नि:शुल्क उपचार पाने लगा है जो धन के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाता था।
उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब के लिये वरदान साबित हुई है। कटारिया शनिवार को केप्सटोना ब्ल्यू बर्ड मिनरल्स एवं जेतराम धाबाई ट्रस्ट द्वारा महाराणा भूपाल बाल चिकित्सालय के पोस्ट ऑपरेटिव एवं सर्जरी वार्ड को गोद लेकर उन्हें पुनरोद्घार एवं वातानुकूलित सुविधायुक्त परिसर उपलब्ध कराने के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे।
समारोह में नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रुपकुमार खुराना ने कहा कि इस चिकित्सालय में विभिन्न सेवाओं के विस्तार के लिए प्रन्यास अपने बजट से 50 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में भवन सहित अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध है लेकिन समय पर उनकी मरम्मत एवं रख रखाव के अभाव में इसका वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता। समारोह में उदयपुर नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी ने कहा कि नगर परिषद् चिकित्सालय के विकास में सदैव प्रयत्नशील रही है और आगे भी चिकित्सालय के विकास में पूरा सहयोग रहेगा।
लोकार्पण पर जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने कहा कि उनके छोटे से आग्रह पर दलपत सुराणा एवं आर. के. धाबाई ने बाल चिकित्सालय के दो वार्ड गोद लिये है और उनके दस वर्ष तक वातानुकूलित वार्डो का रखरखाव भी करेंगे। उन्होंने भामाशाहों और समाजसेवियों से कहा कि यदि चिकित्सालय के सभी वार्ड इसी तर्ज पर गोद लिये जाते है तो यह चिकित्सालय उन निजी चिकित्सालयों से भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया करा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों वार्डो के वातानुकूलित हो जाने से अब गरीब आदमी के बच्चे भी निशुल्क रुप से एसी में अपना इलाज करवा सकेंगे।
प्रारम्भ में केप्सटोना ब्लू बर्ड मिनरल्स के दलपत सुराणा ने कहा कि उन्हें आज खुशी है कि वे अपने पौत्र के जन्मदिवस के अवसर पर इस राजकीय चिकित्सालय में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए वार्ड गोद लेकर उनका रख-रखाव करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के प्रिसिंपल डॉ. एस. के. कौशिक ने कहा कि कार्डियोलोजी एवं न्यूरोसर्जरी वार्ड को भी यदि कोई गोद लेता है तो रोगियों को बडी राहत मिलेगी।
समारोह में ही दो भामाशाहों ने वार्ड गोद लेने की घोषणा
लोकार्पण पर समाजसेवी मांगीलाल लुणावत एवं मनमोहन सिंघवी ने एक-एक वार्ड गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने चिकित्सालय के प्राचार्य को विस्तृत तखमिना बनाकर देने को कहा। इसके पश्चात अतिथियों ने पोस्ट ऑपरेटिव एवं सर्जरी वार्ड का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। पूर्व आबकारी आयुक्त सी. पी. व्यास, समाजसेवी मनोहर सिंह सच्चर, ए. पी. सिंघल, वासुदेव शास्त्री, आर. के. धाभाई, एडवोकेट बसन्तीलाल सरुपरिया, हरिसिंह सुराणा, कन्हैयालाल मेहता, राज लोढा, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी.पी.सिंह, बाल चिकित्सालय विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं भामाशाह मौजूद थे।