उदयपुर। सम्पूर्ण जैन समाज में चातुर्मास की तैयारियां चल रही हैं। कहीं प्रवेश हो चुके हैं तो कहीं प्रवेश की तैयारी है। राजस्थान के उदयपुर शहर में इस वर्ष स्थानकवासी, मूर्तिपूजक, तेरापंथ व दिगम्बर परम्परा के कुल 26 चातुर्मास हो रहे हैं।
पुष्करवाणी ग्रुप के अनुसार जनता को इस बार 5 माह तक जिनवाणी श्रवण व धर्मध्यान करने का अवसर प्राप्त होगा। उदयपुर शहर में इन साधु-साध्वियों के चातुर्मास रहेंगे :
श्रमण संघीय प्रवर्तक गणेश मुनि-ठाणा 3 श्री अमर जैन साहित्य संस्थान सेक्टर 11
श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि-ठाणा 3 तारक गुरु जैन ग्रन्थालय
साध्वी कौशल्याकुमारी-ठाणा 5 गुरु पुष्कर नवकार तीर्थ भवन, हिरण मगरी सेक्टर 5
प्रवर्तिनी साध्वी चंदना-ठाणा 7 वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, ओसवाल भवन
महासाध्वी सुधाकुंवर-ठाणा 3 ऋषभ भवन, रामद्वारा चौक आयड़
साध्वी ममता ठाणा 7 वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ महावीर भवन सेक्टर 5
साध्वी केसरकुंवर-ठाणा 5 महावीर स्वाध्याय भवन अरविन्द नगर सुन्दरवास
साध्वी विरागसाधना-ठाणा 2 महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति, अंबामाता स्कीम
साध्वी कमलेशकुंवर-ठाणा 5 वर्धमान जैन श्रावक समिति, महावीर भवन, सेक्टर 3
साध्वी शशिप्रभा-ठाणा 5 सिसोदिया भवन, सेक्टर 4
साध्वी सुमनकुंवर-ठाणा 4 गणेश नगर, विश्वविद्यालय मार्ग
साध्वी अरुणा-आदि ठाणा सुधर्म जैन पौषध शाला, न्यू अहिंसापुरी
साध्वी सुशीलाकुंवर-ठाणा 5 मोहन ज्ञान मंदिर, भूपालपुरा रोड़
साध्वी सुशीलाकुंवर (मोडीवाले)-ठाणा 8 जैन श्रावक संघ, सेक्टर 4
साध्वी पुनीता-ठाणा 3 वर्धमान साधुमार्गी स्थानक जैन श्रावक संघ, पौषधशाला भडभुजा घाटी
साध्वी पद्मश्री-ठाणा 3 महावीर भवन, हिरण मगरी, सेक्टर 11
आचार्य दर्शरत्नसूरी-ठाणा 14 नूतन उपाश्रय, आराधना भवन, मालदास स्ट्रीट
मुनि महानंद विजय-ठाणा 2 मानदेवी मुर्डिया धर्मशाला, रामसिंह जी की बाड़ी, सेक्टर 11
साध्वी प्रगुणाश्री-ठाणा 4 थोब की बाड़ी, शास्त्री सर्कल
साध्वी दमितधर्माश्री-ठाणा 2 श्वेताम्बर मूर्तिपूजक उपाश्रय, सेक्टर 11
साध्वी साहित्यरसा-ठाणा 2 महावीर भवन, सेक्टर 14, गोर्वधन विलास
मुनि राकेश कुमार-आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, नाईयों की तलाई
आचार्य अभिनंदनसागर-ठाणा 9 बीसा हुमड़ भवन, तेलीवाड़ा
आचार्य विपुलसागर-ठाणा 2 दिगम्बर जैन पार्श्वननाथ मंदिर मंडी की नाल
आचार्य सुकुमालनंदी-ठाणा 5 आदिनाथ दिगम्बर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट, हिरण मगरी सेक्टर 11
आर्यिका पूर्णमतीमाता-ठाणा 7 दिगम्बर जैन पार्श्वटनाथ मंदिर, उदासीन आश्रम, अशोकनगर।