आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से पीएचडी और एमफिल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 15 जुलाई को होगा। दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में पहला पेपर रिसर्च एप्टीट्यूट और करंट अफेयर्स पर तथा दूसरा पेपर विषय आधारित होगा।
परीक्षा का आयोजन विद्यापीठ के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में होगा। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीएचडी परीक्षा के लिए 1 हजार तथा एमफिल के लिए 500 रुपए फीस निर्धारित की गई है।
आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी छूट : डॉ. शर्मा ने बताया कि पीजी के विषय में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला ही इस परीक्षा के योगय होगा। इसके अतिरिक्त एसटी एससी और शारीरिक रूप से विंकलांग अभ्यर्थियों को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।
पीएचडी : मैनेजमेंट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंटिंग, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, इंगिलश, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकॉनोमिक्स, आर्कियोलॉजी, हिंदी, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, सोशल वर्क विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
एमफिल : ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, आर्कियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, अकाउंटिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन शामिल है।