आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ से बीसीए में 120 सीटों तथा एमसीए में 60 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
एमसीए एवं बीसीए की प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को ली जाएगी। जो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि इनके अतिरिक्त पीजीडीसीए (एमएससी) में 30 सीटों पर तथा एमफिल (सीएस) में 15 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
आरक्षित वर्ग को छूट : बताया गया कि एमसीए में 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। इसमें एसटी एससी के लिए 45 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। वहीं बीसीए में प्रवेश के लिए 45 फीसदी प्राप्तांक निर्धारित है, इसमें भी एसटी एससी वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं।
जीडीपीआई होगा आधार : कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू का भी आयोजन होगा। उसी आधार पर अंतिम सूची जारी की जाएगी।