माकपा पार्षद के घर पर टी.वी. जला
उदयपुर। बिजली की लाईनों के रखरखाव को लेकर घण्टों बिजली कटौती करने के बाद भी शहर में विद्युत आपूर्ति में बढ़ रही अनियमितताओं के चलते विभिन्न क्षेत्रों में हाई वोल्टेज के कारण घरेलू विद्युत उपकरण जल कर नष्ट हो रहे हैं।
इसी कड़ी में आज यहां माछला मगरा स्थित स्वराज्य नगर बस्ती में हाई वोल्टेज के कारण गली नं. 3, 4 एवं 5 में कई घरों में पंखे, टीवी, ट्युबलाईट, बल्ब आदि विद्युत उपकरण जल गये, जिसमें माकपा पार्षद राजेश सिंघवी के घर में टीवी भी जल गया। पार्षद ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली की लाइनों के रखरखाव के नाम पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूरा पूरा दिन बिजली बंद रखी जाती है, लेकिन लाइनों व ट्रांसफर्मरों के रखरखाव की कागजी औपचारिकता पूरी कर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं, जबकि पिछले दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हाई वोल्टेज के कारण सैकड़ों लोगों के घरों के महंगे विद्युत उपकरण नष्ट हो गये।
उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों से लोगों के घरों के हाई वोल्टेज के कारण जले एवं नष्ट हुए विद्युत उपकरणों का मुआवजा देने की मांग की। सिंघवी ने जिला प्रशासन से बिजली लाईनों के रखरखाव में लापरवाही बरतने से हाई वोल्टेज के कारण लोगों का नुकसान होने पर ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध फौजदारी प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की। उन्होंने दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध पुलिस थाना सूरजपोल में रिपोर्ट देकर भी कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया।