उदयपुर। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, वोडाफोन इंडिया ने ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड के साथ मिलकर एक विशेष समारोह में ‘फेस्टिवल बोनान्जा कंपीटिशन’ के विजेता की घोषणा की। इस प्रतियोगिता के भाग्यशाली विजेता को पुरस्कार के रूप में फोर्ड फिएस्टा कार मिली।
ग्राहकों के जीवन में मूल्य जोडऩे के लिए मशहूर वोडाफोन इंडिया ने 26 अक्तूबर 2011 को दो महीने की अवधि के लिए फेस्टिवल बोनान्जा कंपीटिशन की शुरुआत की थी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को सामान्य सवालों का जवाब देने पर रोज, हर हफ्ते और बंपर प्राइज जीतने का मौका मिला। इस मौके पर श्री आनंद सहाय, बिजनेस हेड राजस्थान, वोडाफोन इंडिया ने कहा, ‘‘वोडाफोन इंडिया अपने कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम के रूप में हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहता है जब अपने ग्राहकों के लिए अलग किस्म का मजेदार अनुभव तैयार कर सके और भिन्न किस्म का अनुभव मुहैया करा सके। फेस्टिवल बोनान्जा कंपीटिशन ऐसी ही एक पहल है जो बेहतर मूल्य के साथ-साथ अपने कस्टमर को मस्ती और मनोरंजन का मौका मुहैया कराती है। मैं राम प्रसाद विश्वकर्मा को विजयी होने के लिए बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वोडाफोन के साथ उनकी यात्रा अच्छी और आकर्षक रहे।’’ विजेता श्री राम प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि वोडाफोन इंडिया के साथ मेरा संबंध इतना लाभप्रद और समृद्घ करने वाला रहा है।