उदयपुर। ओलम्पिक, एशियन गेम्स में शामिल नौकायन खेल अब उदयपुर में भी होगा। अब उदयपुर की फतहसागर झील में नौकायन का आनंद लिया जा सकेगा। अखिल भारतीय नौकायन एसोसिएशन की ओर से राजस्थान नौकायन एसोसिएशन के सहयोग से उदयपुर के बी. एन. कॉलेज को ये नौकाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
नौकाएं शनिवार को उदयपुर के बी. एन. कॉलेज स्वीमिंग पुल में रखी गई हैं। राजस्थान नौकायन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यधक्ष दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि इस खेल से अब तक राजस्थान अछूता था लेकिन अध्यक्ष आर. के. धाबाई एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से अब यह खेल यहां भी उपलब्ध हो सकेगा। जिला प्रशासन एवं अन्यं सम्बसद्ध विभागों की स्वीकृति के बाद फतहसागर झील में 21 दिन का कोचिंग कैम्प लगाया जाएगा जिसमें कॉलेज के युवा व स्कूली बच्चों को शामिल किया जाएगा। बाद में इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कोच भी यहां प्रशिक्षण देने आएंगे।