विश्व शतरंज महासंघ ने जारी की फीडे रेटिंग लिस्ट
लेकसिटी के 44 अन्तरराष्ट्री य फीडे रेटेड खिलाड़ी
उदयपुर। विश्व शतरंज महासंघ द्वारा जारी ताजा फीडे रेटिंग लिस्ट (जुलाई) में लेकसिटी के सेन्ट एन्थोनीज के होनहार खिलाड़ी चयन दुरेजा 1476, राजस्थान महिला विद्यालय की मोनिका साहू 1410 रेटिंग व केन्द्रिय विद्यालय जावरमाइन्स के उप प्राचार्य ऋषि कुमार त्रिवेद्वी 1687 रेटिंग प्राप्त कर लेकसिटी के 44 वें फीडे रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं।
प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि इन खिलाडिय़ों ने यह रेटिंग अजमेर व सूरत में सम्पन्न फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हासिल की। लेकसिटी के हरफनमौला राजेन्द्र तेली शतरंज के तीनों संस्करणों में फीडे रेटिंग हासिल करने वाले राजस्थान के पहले शातिर बने जिन्होंने फीडे रेटिंग 2016, रेपिड रेटिंग 2050 व बिल्टज रेटिंग 2002 हासिल की।
उन्होंने हाल की में जयपुर में समपन्न राष्ट्रीडय रेपिड शतरंज प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि प्राप्त की। इस प्रकार अब लेकसिटी में कुल 44 अन्तराष्ट्रीय फीडर रेटेड खिलाड़ी हो चुके है।