उदयपुर। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने पुराने व नये ग्राहकों के लिये एक नवीन योजना लेकर आया है जिसकी शुरूआत गत माह 1 जून से पूरे देश में हो चुकी है। इसके तहत मात्र सौ रुपए पर 4 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ मिल सकेगा।
इस योजनान्तर्गत जंहा पुराने बचत खाताधारक मात्र एक सौ रूपयें जमा करवाकर या अपने खाते में से एक सौ रूपयें कटवानें का आवेदन कर 4 लाख का दुर्घटना बीमा योजना के ग्राहक बन सकेंगे वहीं नये ग्राहक खाता खुलवाकर इसके भागीदार बन सकेंगे। अब तक इस योजना का उदयपुर में 250 से अधिक ग्राहकों ने लाभ ले लिया है। क्षेत्रीय शाखा कार्यालय के सहायक महाप्रबन्धक दीनदयाल चौहान ने बताया कि यह योजना उदयपुर सहित विभिन्न संभागों के उदयपुर,भीलवाड़ा,राजसमन्द, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, पाली एंव बांसवाड़ा जिलों में लागू हो चुकी है। उन्होनें बताया कि अपनी तरह की यह सबसे सस्ती पॉलिसी है जिसका लाभ ग्राहकों को मिलेगा। इसके अन्तर्गत बचत खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके उत्तराधिकारी या आश्रित को बीमे की 4 लाख रूपयें की राशि बैंक की ओर से प्रदान की जायेगी।
उन्होनें बताया कि प्रदेश के 20 लाख एसबीआई बचत खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा। घायल होने की अवस्था में किसी भी प्रकार आर्थिक सहायता का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन विकलांग होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। चौहान ने बताया कि बैंक का इस योजना को लागू करने के पीछे मूल उद्देश्य यही है कि छोटी-छोटी बचत के जरिये अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को बैंक से जोड़ा जाय।
खाताधारक को यह करना होगा- इस योजना का लाभ लेने के लिये खाताधारक को अपनी एसबीआई बैंक की शाखा में अपना नाम,वारिस,खाता नंबर, आदि की जानाकरी भरकर देनी होगी। इसके बाद आवेदक के खाते से ही 100 रूपयें चार्ज करके काट लिये जायेंगे एंव ऑनलाईन ही पॉलिसी एक्टिवेट कर दी जायेगी।