रंगनिवास-जगदीश चौक-घंटाघर तक बनेगी वॉक
उदयपुर। शहर में पर्यटन व्यावसाय को प्रोत्साहन देने के लिए रंग निवास से जगदीश चौक-घंटाघर मार्ग को हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित करने के लिए साढे़ चार करोड़ रुपए के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं।
यह जानकारी नगर परिषद की ओर से जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा की अध्युक्षता में कलक्ट्रे ट में हुई विभिन्ना विभागों की समीक्षात्मरक बैठक में दी गई। प्रस्तासव भेज दिए गए हैं। शीघ्र ही निविदाएं जारी कर दी जाएगी।
जिला कलक्टर हेमंत गेरा ने नगर परिषद, नगर विकास प्रन्यास को निर्देश दिये कि वे शहर परिधि में सड़क, नाली एवं विद्युत आदि कार्यों के लिए अपने-अपने दायित्वों के निस्तारण के लिए संयुक्त दौरा कर पालना सुनिश्चित करें। उन्होंोने आमजन की सुगम पोर्टल, हेल्पलाइन, संजीवनी एवं सतर्कता प्रकोष्ठ के मार्फत दर्ज समस्याओं को प्रभावी कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारण के संबंधित विभागों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि शहर में संभावित जान-माल की हानि के मद्देनजर खतरनाक साबित होने वाले पेडों को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाए। अनधिकृत एवं खतरा पैदा करने वाले साइन बोर्ड्स को भी हटाने के निर्देश कलक्टर ने दिये। उन्होंने कहा कि भूपालवाडी क्षेत्र में बिना अनुज्ञा पत्र की पालना के चल रहे पशु आहार कारखाने को हटाने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि मिलावटी दूध की जांच के लिए अमानक मिले 27 मामलों में चिकित्सा विभाग ने कोर्ट में चालान पेश कर दिये हैं। बेदला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सेवाओं के मसले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वयं वहां का दौरा कर व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिये गये।
आस्था स्थलों को शिफ्ट करें :- जिला कलक्टर ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि बीच सडक यातायात में बाधक साबित हो रहे आस्था स्थलों की सूची तैयार कर ऐसे आस्था स्थलों को अन्यत्र भूमि आवंटित कर स्थानान्तरित करने की कार्रवाई की जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान, रसद अधिकारी एम.एल.चौहान, भूमि अवाप्ति अधिकारी (प्रन्यास) जगमोहनसिंह, अधिशाषी अभियंता अशोक बाबेल (सिंचाई), एआर खान (जलदाय), उपनिदेशक सत्यदेवसिंह (कृषि) डॉ. योगेश जोशी (पशुपालन) सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।