वर्ष 2012 के लिए दिया उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के गणगौर घाट स्थित मुख्यालय तथा पिछोला के किनारे अठारहवीं शताब्दी की ऐतिहासिक बागोर की हवेली को यूनाइटेड स्टेट्स की ट्रिप एडवाइजर द्वारा वर्ष 2012 के लिये उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया गया है।
केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की Trip advisor Travel site द्वारा अपने टैवलर्स से लिये फीड बैक में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के मुख्यालय ऐतिहासिक बागोर की हवेली को 5 में 4.5 अंकों की रेटिंग मिली है तथा साइट द्वारा इस हवेली को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। ठाकुर अमरचंद बड़वा ने अठारहवीं शताब्दी में निर्मित इस हवेली को तत्कालीन वास्तु कला का अनूठा उदाहरण है। इस हवेली में वर्ष 1986 में स्थापित पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का मुख्यालय बनाया गया।
केन्द्र द्वारा इस ऐतिहासिक इमारत का जीर्णोद्धार करवाया गया तथा इसके कक्षों में एक ओर जहां केन्द्र का कार्यालय कायरत है वहीं इसके एक भाग को राजसी वैभव को प्रदर्शित करता संग्रहालय तथा कलाकारों के कला प्रदर्शन हेतु कला वीथी व पुतली संसार की रचना की गई। इस हवेली को देखने देशी व विदेशी पर्यटक आते हैं वहीं हवेली के नीम चौक में रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरोहर’’ का आयोजन किया जाता है।