उदयपुर. अब कुछ ही समय का इंतज़ार है. फतह सागर कभी भी छलक सकता है. गुरुवार शाम तक इसका जल स्तर ११ फीट १० इंच हो चुका था. उधर पीछोला झील लबालब हो चुकी है. स्वरुप सागर पर पांच इंच की चादर चल रही है. गुरुवार को शहर में बारिश थम गई और मौसम सुबह से शुष्क रहा. मदार नहर से पानी की आवक से फतह सागर का जल स्तर ११.५ फीट हो गया है.