उदयपुर। रेजीडेन्टत चिकित्सकों की मनमानी को लेकर प्रदर्शन के निर्णय के मद्देनजर शनिवार शाम बी. एन. कॉलेज में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में सर्वसमाजों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न समाजों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।
थाणा के मनोहरसिंह कृष्णावत ने बताया कि बैठक में वक्ताथओं ने रोष जताते हुए कहा कि मरीजों के साथ मारपीट एक चिकित्सजकों को कतई शोभा नहीं देता जबकि उन्हें भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है। चिकित्सक को संयम रखना चाहिए। गत दिनों एम. बी. चिकित्सालय में यह पहली घटना नहीं है। इस प्रकार मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की यह चौथी घटना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, शिक्षक नेता भंवर सेठ, मेघराज तावड़, सिख संगत के पदाधिकारियों सहित कई प्रतिनिधियों ने महासभा के निर्णय को सर्वोपरि बताते हुए साथ देने का संकल्पह जताया। इस अवसर पर महासभा के बालूसिंह कानावत, निरंजन नारायणसिंह राठौड़, दलपत सुराणा, सोमेश्विर मीणा, प्रमोद सामर, दिलीपसिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह, गजपालसिंह राठौड़ आदि भी मौजूद थे। बताया गया कि मंगलवार सुबह 9 बजे टॉउनहाल पर सभी एकत्र होंगे जहां से जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां प्रदर्शन किया जाएगा।