उदयपुर. झीलों की नगरी में झीलों के सीने पर तेज रफ़्तार से दौड़ने का पर्यटकों का सपना अब साकार हो गया है. झील में फिलहाल दो शिकारे, तीन कॉमन तथा तीन लक्ज़री मोटर बोट, एक जेट बोट एवं एक वाटर स्कूटर उतारे गए हैं. इनमें जेट मोटर बोट मेक्सम कम्पनी की है और इसकी अधिकतम स्पीड १००-१२० है. इसी प्रकार अन्य मोटर बोट १३५ एचपी इंजन की है. इनमें लक्ज़री सोफा, वाटर पम्प, म्यूजिक प्लेयर आदि भी हैं. इनका ठेका उदयपुर की एम.एम. ट्रेवल्स के पास हैं. कम्पनी के पार्टनर मजहर भाई ने बताया की इससे पहले पीछोला में भी बोट संचालन का ठेका इन्ही के पास था. पर्यटकों के लिए नेहरु गार्डन तक अब वाटर स्कूटर के जरिये जाना और आसान हो गया है. शिकारे में दो जनों के बैठने की क्षमता है जबकि जेट बोट में छह जाने बैठ सकेंगे. एक मोटर बोट सात सीटर तथा एक १० सीटर है.