रबर इंडस्ट्रीज करेगी सहयोग
उदयपुर. देश में पहली बार शुरू हो रहे रबर टेक्नोलॉजी पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रायोगिक कार्य व् औद्योगिक प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जायेगी. पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद प्रशिक्षणार्थी रबर उद्योगों के लिए उपयोगी साबित होंगे.विद्या भवन पोलिटेक्निक में राज्य सरकार के तकनीकी निदेशालय की ओर से हुई बैठक में पाठ्यक्रम का विश्लेषण किया गया. इसमें इंडियन रबर इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष डॉ. आर. मुखोपाध्याय की अध्य्क्षता में हुई बैठक में विद्या भवन के प्राचार्य अनिल मेहता, राकेश गोयल,योगेश दशोरा, प्रियंका जलोरा आदि ने भाग लिया. कोर्से की कक्षाएं अक्टोबर से आरम्भ होगी.