उदयपुर. अब लहरों पर बोट के साथ दौड़ने का मजा उदयपुर की फतहसागर झील में भी लिया जा सकता है. इसका प्रदर्शन सुविवि के स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से आयोजित वाटर स्पोर्ट्स के तहत किया गया. सुबह फतहसागर झील किनारे हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी थे. विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गजेन्द्र सिंह शक्तावत थे. अध्यक्षता सुविवि स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन डॉ. मधुसुदन शर्मा ने की. सुविवि स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया की यूजीसी का उद्देश्य है की वाटर स्पोर्ट्स सिविल सेक्टर में भी हों. इसके तहत यह ग्रांट मिली है. सुबह कार्यक्रम के बाद लहरों पर युवाओं के दौड़ने का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके तहत बनाना टू बोट तथा वेक बोट के आयोजन हुए. इसमें एक बोट में दो जाने बैठ सकते हैं जिसे स्पीड बोट तेजी से ले जाती है. इसमें बैलेंस बनाना पड़ता है. इसी प्रकार दूसरे गेम में शूज़ पहन कर स्पीड बोट के साथ दौडना पड़ता है. दौडना तो क्या बोट खुद ही ले जाती है. इसमें इन भी बैलेंस बहुत महत्वपूर्ण है. चौहान ने बताया की इस अवसर पर करीब शहर के पेसिफिक, ऐश्वर्या सहित अन्य महाविद्यालयों से ५०-६० छात्र-छात्राएं एकत्र हुए जिन्होंने काफी आनंद लिया.
फोटो : कमल कुमावत एवं लोकेश दशोरा