उदयपुर. मुनि तरुण सागर के सान्निध्य में रक्षा बंधन पर्व कन्या गौरव दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर नागपुर से आयी विश्व रिकॉर्डधारी १८ वर्षीय दो फीट लंबी ज्योति आम्गे ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं, महापाप है.कन्यायें देश का रत्न है.वे अपने को कमज़ोर न समझें.उनके अभाव में देश का अस्तित्व नहीं रहेगा. उनके साथ स्केटिंग चेम्पियन कृष्णाकँवर, बहादुरी के लिए कृतिका, इंडियन आईडल के टॉप ट्वेंटी में आयी सृष्टि गोस्वामी को तरुण युवा क्रांति मंच के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण,प्रशस्ति-पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर तरुण महिला मंच की ओर से अध्यक्ष मधु चित्तोडा के नेतृत्व में मुनि तरुण सागर को २०० फीट यम्बे फीते वाली राखी भेंट की गयी. मंच पर भाई विहीन करीब ३०० कन्याओं को बिठाया गया.
विदेश भी गयी ज्योति : उल्लेखनीय है कि ज्योति ने दसवीं की परीक्षा दी है. वह विदेशों में कई बार कार्यक्रम देने जा चुकी है. फिलहाल पाँव में फ्रेक्चर के कारन वह चल नहीं पा रही है. उसने होलीवूड की फिल्मों में भी काम किया है. उदयपुर वह दुबारा आना चाहेगी. सलमान खान के साथ वह एक फिल्म में भी काम कर रही है. उसकी १३ वर्षीय सहेली शुभ्रा जैन हमेशा उसके साथ रहती है. उसकी लम्बाई ६१.९५ सेमी है.