उदयपुर.शुक्रवार दिन से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम शनिवार दोपहर तक जारी रही. बाज़ारों में भी गाँवों से आने वाले ग्रामीणों की आवक करीब ११ बजे बाद बढ़ी. इससे पहले सुबह तक बाज़ार सुने रहे. राखी के काउंटर लगाने वाले दूकान दारों के चेहरों पर मायूसी छाई रही. फिर दोपहर बाद अचानक बारिश रुक गयी ओर धूप निकल आयी. तब बाज़ारों में चहल-पहल बढ़ गयी. सुबह एकबारगी तो राखी बांधने भाई के घर जाने की तैयारी में जुटी बहनों को परेशानी भी हुई। गत रात्रि उदयपुर शहर में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गयी।