उदयपुर. अन्ना हजारे के समर्थन में बुधवार सुबह भी प्रदर्शन जारी रहे. भाजपा की ओर से कलक्ट्रेट पर धरना दिया गया वहीँ माकपा की ओर से भी सभा हुई. अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर देहली गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. सुबह भाजपा पदाधिकारी जुलुस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे. इन्होने जमकर आक्रोश व्यक्त किया. अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष चाँदमल सांखला में नेतृत्व में रैली निकाली. देहलीगेट पर प्रदर्शन कर वहां से कलक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान विभिन्न थानों का जाब्ता मौजूद था. भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किरण जैन, शांतिलाल चपलोत, मांगीलाल जोशी, रजनी डांगी, चंचल अग्रवाल सहित सैंकड़ो समर्थक मौजूद थे. माकपा के प्रदर्शन में जिला सचिव बी.एल. सिंघवी ने भ्रष्टाचार को देश के लिए खतरनाक बताया. इस अवसर पर राजेश सिंघवी, मेघराज तावड, पुष्पा चौहान, मंजू सिंघवी आदि मौजूद थे.
कार्यकर्त्ता आमने-सामने : कांग्रेस के पदाधिकारी राज्य सरकार की ओर से मनोनीत पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाने कलक्ट्रेट ले जा रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कलक्ट्रेट के बाहर आतिशबाजी की जा रही थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहाँ मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया ओर किसी को अंदर नहीं जाने दिया. भाजपाई कलक्ट्रेट के दोनों गेट पकड़ कर खड़े हो गए. इस बीच पुलिस प्रशासन आया ओर एक गेट खोलकर कांग्रेस के लोगों को अंदर जाने दिया. गेट बंद होने के बावजूद भाजपा के कुछ कार्यकर्ता अंदर कूद गए. इस समय काफी हंगामा हुआ ओर पुलिस ने बीच-बचाव कर भाजपाइयों को बाहर निकाला. एएसपी तेजराजसिंह मय जाब्ता मौके पर सचेत रहे. कलक्ट्रेट पर विभिन्न संगठनों की ओर से दिए गए धरने के दौरान गांधीजी के तीन बन्दर के रूप में तीन लोग अपने चेहरों पर मुखोटे लगाकर बैठे रहे.