उदयपुर.ताईवान की कंपनी एसर ने अपनी नेटबुक व नोटबुक से उपभोक्ताओं को सीधे अवगत करने के लिए एसर वेन केम्पेन शुरू किया है. यह वेन दो माह में राज्य के करीब ४४ कस्बों का भ्रमण करेगी. यह कार्यक्रम राजस्थान में कंपनी के विस्तार के तहत किया जा रहा है. रविवार को यह वेन उदयपुर के भुवाना स्थित सेलेब्रेशन मॉल में खड़ी रहेगी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी एस. राजेन्द्रन ने बताया कि जिस तरह भारत में कंप्यूटर साक्षरता बढ़ी है. उसी तरह पीसी की मांग
भी बढ़ी है. विश्व स्तर पर एसर पीसी और नोटबुक्स में दूसरे स्थान पर है. विश्व स्तर पर एसर ने गेटवे, पेकार्ड बेल, ई-मशीन को प्रभावी ढंग से एकीकृत किया है. अगले वर्ष लन्दन में होने वाले ओलंपिक में भी एसर पार्टनर का दायित्व निभाएगा. उन्होंने बताया कि एसर ने तकनीकी जगत में अपनी शक्ति सिद्ध की है और टीएफटी मोनिटर के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया है. ग्रुप में करीब विश्व भर में नौ हज़ार से अधिक लोग काम कर रहे हैं. गत वर्ष कंपनी का राजस्व १९.९ बिलियन डॉलर रहा. इस अवसर पर कंपनी के टीम लीडर संजीव शर्मा आदि भी मौजूद थे.