एनएसयूआई का परचम
उदयपुर. सुविवि में अध्यक्ष पद पर छात्र संघर्ष समिति के परमवीर सिंह चुंडावत विजयी घोषित किये गए. उन्हें १९७६ मत प्राप्त हुए. दूसरे नंबर पर दिलीप सिंह सिसोदिया (१४३८) तथा तीसरे स्थान पर अभाविप के नयन कटारा (८४५) रहे. विजय की घोषणा होते ही उन्हें शपथ दिलाई गई. वहां उनके समर्थकों में हर्ष छा गया ओर सभी नारेबाजी करने लगे. पुलिस का पूरा बंदोबस्त था. उपाध्यक्ष पड़ पर एनएसयुआई की पलकांश राव, महासचिव पर एनएसयुआई के बागी पर्वत सिंह राणा तथा संयुक्त सचिव पर एनएसयुआई के ही हितेश पालीवाल विजयी घोषित किये गए. उधर महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयुआई के प्रवीण कुमार, महासचिव पर अभाविप की अवनि चंडालिया एवं संयुक्त सचिव पर एनएसयुआई के मुकेश यादव विजयी घोषित कर दिए गए. इससे पूर्व सुविवि एवं एमपीयुएटी के केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव के लिए दोपहर में मतदान संपन्न हुआ. सुबह से छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था. इसके बावजूद मतदान का प्रतिशत सुविवि में ५८ एवं एमपीयुएटी में ७४ प्रतिशत रहा. सुबह छात्र नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ तो विश्वविद्यालय कर्मचारी समय से पूर्व ही पहुँच गए. शुरू में मतदान की गति धीमी रही लेकिन फिर गति आई. बारिश के कारण कुछ देर फिर गति में कमी आई. हालांकि इस दौरान भी छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. अध्यक्ष के लिए जहाँ दिलीप सिंह सिसोदिया व परमवीरसिंह चुंडावत में ही संघर्ष हो रहा था तो एबीवीपी के नयन कटारा भी समर्थकों के साथ कॉलेजों में जाकर वोट के अपील कर रहे थे.
सभी फोटो : कैलाश टांक