उदयपुर. शहर में एक अनजान युवक एक पेट्रोल पम्प कर्मी से खुल्ले के नाम पर करीब ३२ हज़ार रूपए की चपत लगा गया. जानकारी के अनुसार सुबह एक व्यक्ति सूरजपोल स्थित मीट मार्केट में आया जहाँ पर उसने एक दूकान से २० किलो मीट ख़रीदा. दूकान मालिक सुरेश की अनुपस्थिति में उसने दुकान पर बैठे नौकर को अगले दिन ओर अधिक मीट खरीदने की बात कही. साथ ही उसने नौकर से कुछ सामान लाने की बात कहते हुए कुछ देर के लिए बाईक मांगी.एक नौकर उसके साथ बाईक पर चला गया. आरोपी ने नौकर से पेट्रोल पम्प से आयल खरीदने की बात कही. नौकर उसे अशोका सिनेमा के सामने स्थित पेट्रोल पम्प पर ले गया. उसने वहां से आयल ख़रीदा तथा उससे ५०-६० हज़ार के खुल्ले मांगे. पम्पकर्मी ने उसे अंदर ऑफिस में जाकर बिठाया ओर खुल्ले गिने जो ३२ हज़ार ही थे. तब आरोपी ने राउंड फिगर में ५० हज़ार करने को कहा. आरोपी ने ३२ हज़ार रूपए अपनी जेब में रख लिए. उसने १०-१० के नोट होने की बात कही. आरोपी ने मंजूर कर लिया. उसने ऑफिस के अंदर मीट की दुकान से साथ आये आदमी को १०-१० के नोट गिनने को कहा. तभी उसकेमोबाइल पर कॉल आया ओर वह बात करते हुए बाहर आया ओर पम्प कर्मी से कहा की उसका आदमी अंदर नोट गिन रहा है. वह वापस आ रहा है. आरोपी यह कह कर गया जो वापस ही नहीं आया. उसके बाद पम्प कर्मी ने अंदर बैठे आदमी से पूछा तो उसने बताया की वह तो मीट की दुकान पर काम करता है. ओर कुछ सामान खरीदने के लिए वह उसके साथ आया था. तब दोनों ने इधर-उधर पता किया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. मौके पर सूरजपोल थाने से सहायक उप-निरीक्षक निर्भय सिंह पहुंचे ओर पूछताछ की. बाद में पुलिस ने नाकाबंदी भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला.