उदयपुर. एक सर्राफा व्यवसायी के अपहरण व लूट के मामले में कोई कारवाई नहीं होने के विरोध में सर्राफा व्यवसाइयों ने मंगलवार को उदयपुर में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. शहर में रैली निकली ओर अन्य सर्राफा व्यवसाइयों की दुकानें बंद कराई. फिर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. उल्लेखनीय है कि गत दिनों संजय मेहता का अपहरण कर उससे लाखों रूपए की लूट कर उसे जंगल में लावारिस छोड़ कर भाग जाने वाले लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया है. इस दौरान घंटाघर पुलिस थाने के नीचे स्थित एक व्यवसायी के दूकान बंद नहीं करने पर कुछ विवाद हुआ. रैली घंटाघर, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बड़ा बाज़ार, देहली गेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुँची जहाँ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान व्यापारियों ने व्यापारी एकता जिंदाबाद, हम सब एक हैं. आदि नारे भी लगाये.