नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में सूक्ष्म, लघु और मंझले उद्योग के क्षेत्रों में उद्यमशीलता, अनुसंधान और विकास में उल्लेखनीय कार्यो के लिए राजस्थान के 13 उद्यमियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें उदयपुर के विरेन्द्र प्रकाश राठी भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने उन्हें नकद पुरस्कार के रूप में चैक, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जयपुर के श्री जुगल किशोर वैध एवं श्री अखिलेश शर्मा के नाम विशेष उल्लेखनीय है। इनके अलावा जयपुर के क्षिप्र कुमार, रजत अग्रवाल, रवि पौद्दार (दो पुरस्कार), रूप नारायण शर्मा, आलोक जैन एवं अनुज बैराठी, नागौर के मनोज माहेश्वरी और बूंदी के सत्यनारायण माहेश्वरी को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
राठी
वीरेंद्र प्रकाश राठी उदयपुर में टेम्पसेन्स इंस्ट्रुमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. इनकी कंपनी इलेक्ट्रोनिक सेन्सर्स बनाती है जो पावर प्लांट्स, न्यूक्लिअर, स्टील प्लांट्स आदि में उपयोग में आते हैं.