उदयपुर (यूएनएन)। अच्छी बारिश होने के कारण इन दिनों झीलों की नगरी उदयुपर और आसपास के इलाकों में प्रकृति का सौंदर्य निखर आया है। सैलानियों को लुभाने वाली उदयुपर की मशहूर झीलें पानी से लबालब होकर छलक रही हैं और अरावली की पर्वतमालाओं ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है।
