सांसद पहुंचे मौके पर
उदयपुर. बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि अगली बारिश से पहले सतोरिया नाले का निर्माण करा लिया जायेगा. उन्होंने वहां लोगों से बातचीत कर जानकारी ली. वहां के लोगों ने बताया कि वर्ष २००६ में नाला निर्माण तय हो चुका था लेकिन स्थानीय निकाय की ढिलाई के कारण कार्य अटक गया. मीणा ने स्थानीय शासन सचिव जी. एस. संधू से बात की जिस पर उन्होंने एक सप्ताह में नाले का निर्माण कराने की बात कही. उधर नगर विकास प्रन्यास के सचिव आर. पी. शर्मा ने नाला निर्माण के लिए ५५ लाख रुपये की स्वीकृति जारी करने के आदेश दिए. मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर हेमंत गेरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, नगर परिषद के अन्य अधिकारीयों को लोगों को तुरंत राहत दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने वहां ट्रेक्टर में बैठ कर कॉलोनी का जायजा लिया. इस दौरान पार्षद भरत आमेटा, कौशल नागदा आदि भी मौजूद थे.
मानसी वाकल भरने की ओर, अब जयसमंद की बारी
जिले का अधिकतर बाँध, तालाब ओवर फ्लो हो चुके हैं. ३२ फीट भराव क्षमता वाले बड़ी तालाब में ११.५ फीट पानी आ चुका है और ८.३८ मीटर क्षमता वाली जयसमंद झील में अब तक ४.०८ मीटर पानी आ चुका है. इसके अलावा फतह सागर, स्वरुप सागर, उदय सागर, केजड, सोम कागदर सहित कई बाँध ओवर फ्लो हो चुके हैं. वल्लभ नगर तालाब में साढ़े नौ फीट तक पानी आ चुका है. मानसी वाकल बाँध भी पूर्णता की और अग्रसर है. ३८१ मीटर क्षमता वाले इस बाँध में ३८०.६ मीटर तक पानी आ चुका है.
क्रमवार अपडेशन सोमवार सुबह से
11.29 गोविन्द नगर, पानेरियों की मादड़ी के गणपति विहार में चलानी पड़ी नावें, मौके पर पहुंचे सांसद रघुवीर मीणा, नगर परिषद के अधिकारीयों को पानी निकासी के दिए निर्देश. जिला कलक्टर के भी मौके पर पहुँचने की संभावना.
10.46 गायरियावास व् आसपास के क्षेत्रों में रविवार शाम से लाइट्स बंद है.
10.45 शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी आदि संतोष नगर, गायरियावास, स्वामी नगर क्षेत्रों में पहुंचे ओर स्थानीय लोगों से बातचीत की. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके घरों के तलघरों में ४-४ फीट तक पानी भरा हुआ है. इन क्षेत्रों में गोवर्धन सागर तालाब का पानी कच्चे नाले के कारण आ रहा है. लोगों ने पानी की इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की. 09.30 शुभ प्रभात मित्रों,
एक बार फिर से अपडेट कर दें आपको कि अधिकाँश स्कूलों में पानी भर जाने के कारण छुट्टी घोषित कर दी गई है. बच्चों की तो मौज हो गई लेकिन सेक्टर १३ स्थित गोविन्द नगर, फूटा तालाब, सतोरिया नाले के पेटे में आने वाले कई मकानों में अब तक पानी भरा हुआ है. जन प्रतिनिधि रात को भी पहुंचे थे ओर शीघ्र राहत दिलाने का आश्वासन दिया लेकिन, हालात वही है. आयड़ नदी अब भी अपने उफान पर हैं.. बहते पानी के आस पास न जाएँ, अगर जाएँ तो बहुत सावधानी रखें.