वल्लभनगर बांध ओवर फ्लो
उदयपुर (उदयपुर न्यूज़)। एक बार फतह सागर ओवर फ्लो पर लगाए गए पाटिए टूट जाने के बाद फिर गुरुवार को पाटिए लगाये गए। हालांकि बारिश थम चुकी है लेकिन कहीं-कहीं जलाशयों में पानी की आवक जारी है।
उधर उदयसागर से पानी की लगातार आवक होने से ओवरफ्लो हुए वल्लभनगर बांध देखने सुबह से सैकड़ों ग्रामीण बांध पर जमा हो गई। साढ़े 19 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध के सालों बाद छलकने से किसानों में भारी उत्साह है।
वल्लभनगर बांध से ओवर फ्लो हुआ पानी बडग़ांव बांध में पहुंचने लगा है। बडग़ांव बांध ओवरफ्लो होने के बाद पानी यहां से घोसुंडा बांध होते हुए बीसलपुर बांध तक पहुंच सकेगा।
कैचमेंट एरिया में बरसात का दौर थमने के बाद देवास के गेट बंद कर दिए गए हैं। वापस ओवरफ्लो की स्थिति में आने पर देवास के गेट फिर से खोल दिए जाएंगे। देवास बांध का जलस्तर साढ़े 31 फीट है। सीसारमा नदी से पानी की आवक रहने से स्वरूप सागर के गेट 6-6 इंच खुले थे।